संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की कुए में गिरने से हुई मौत
ब्यूरो चीफ/मनोज खंडेलवाल
मंडावर थाना इलाके के ग्राम नांगल मेंव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों मे कुए मे गिरने से मौत होने का मामला सामने आया है सूत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 अप्रेल 2024 सोमवार को मंडावर थाना इलाके के ग्राम नांगल मेव की महिला राहिला बानो धर्मपत्नि इरशाद खाँन मेंव की घर के पास ही स्थित कुए मे गिरने से मौत हो गई है महिला के शव को मौके पर पहुँची मंडावर थाना पुलिस व ग्रामीणो के सहयोग से कुए मे से निकाल लिया गया है तथा मौके पर महिला राहिला बानो के पीहर पक्ष के लोग भी पहुँच गये है जबकि उक्त महिला ने करीबन एक माह पूर्व ही एक पुत्री को भी जन्म दिया था ग्रामीणो द्वारा उक्त महिला पर ऊपरी हवा का असर होने के चलते इस तरह का घटनाक्रम घटित होने के कयास लगाये जा रहे है जबकि अभी तक महिला के परिजनो या पीहर पक्ष की तरफ से इस संबंध मे किसी भी तरह का कोई मामला अभी तक दर्ज नही कराया गया हैं

ADVERTISEMENT


















Leave a Reply