ब्यूरो चीफ मंजीत डाबला महेंद्रगढ़ हरियाणा
डीसी मोनिका गुप्ता ने ली नारनौल तथा नांगल चौधरी उपमंडल के स्कूल प्रबंधकों की बैठक।
स्कूल सेफ्टी कमेटी का तुरंत हो गठन : डीसी मोनिका गुप्ता।
सीएमओ से करवाया जाए सभी चालकों का मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट।
दो दिन में सभी स्कूल प्रबंधक बसों की कमियां पूरी कराएं।
दस दिन में सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की अनुपालन का एफिडेविट देंगे स्कूल मैनेजमेंट।
महेंद्रगढ़ (नारनौल) उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है। उनकी जान के साथ किसी भी कीमत पर खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। अगले दो दिन के अंदर-अंदर सभी स्कूल प्रबंधक बसों के संबंध में सभी कमियां पूरी कर लें। बस हादसे के शिकार हुए 6 बच्चों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। हम सबको इससे सबक लेकर भविष्य में ऐसा हादसा ना हो, यह सुनिश्चित करना होगा। डीसी आज पंचायत भवन में नारनौल तथा नांगल चौधरी उपमंडल के स्कूल प्रबंधकों की जिला स्कूल सेफ्टी मीटिंग में बोल रही थी। मीटिंग के दौरान 2 मिनट का मौन धारण भी किया गया।
डीसी ने कहा कि सभी स्कूल प्रबंधक अपनी जिम्मेदारी को समझें। जिस प्रकार वे अपने निजी वाहन की गाड़ी की फिटनेस तथा उसके चालक का ख्याल रखते हैं उसी प्रकार बसों का भी ख्याल रखें। इस मामले में लापरवाही मिलने पर संबंधित स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों में स्कूल सेफ्टी कमेटी का तुरंत प्रभाव से गठन किया जाए। इसके साथ ही हर स्कूल में क्राइसिस मैनेजमेंट प्लान भी होना चाहिए। अगर किसी रूट पर सबसे पहले और आखिरी बिंदु पर एक भी छात्र है तो उस रूट पर महिला अटेंडेंट जरूर होनी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए की सभी चालकों का मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट सीएमओ द्वारा जारी किया हुआ होना चाहिए।
उपायुक्त ने सभी स्कूल प्रबंधकों को निर्देश दिए की सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की सभी 25 बिंदुओं की चेकलिस्ट दी गई है यह सारी कमियां तुरंत प्रभाव से दूर की जाए। 10 दिन के बाद सभी प्रबंधक सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की अनुपालन का एफिडेविट जिला प्रशासन को देंगे। उन्होंने कहा कि जिला में 931 बसें स्कूलों से पंजीकृत हैं। विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार अभी भी लगभग 92 बसों का फिटनेस नहीं हुआ है ऐसे में सभी प्रबंधक अनफिट बसों को रोड पर लेकर ना आएं।
स्कूल प्रबंधकों की ओर से डिजिलॉकर के संबंध में उठाए गए सवाल पर उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि डिजिलॉकर के सभी डॉक्यूमेंट वैलिड माने जाएंगे, लेकिन सभी डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी बस में जरूर होनी चाहिए। उन्होंने जीपीएस, कैमरा तथा स्पीड गवर्नर के संबंध में स्पष्ट निर्देश दिए कि ये चीजें तुरंत प्रभाव से लगवाएं। सभी बसों में चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 अंकित होना चाहिए।
इस मौके पर एडीसी दीपक बाबूलाल करवा, एसडीएम महेंद्रगढ़ संजीव कुमार, एसडीएम कनीना सुरेंद्र सिंह, एसडीएम नारनौल डा जितेंद्र सिंह, एसडीएम नांगल चौधरी मयंक भारद्वाज, डीएसपी सुरेश कुमार, सचिव आरटीए मनोज कुमार तथा जिला शिक्षा अधिकारी सुनील दत यादव तथा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल कौशिक के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

















Leave a Reply