Advertisement

महेंद्रगढ़-अग्निशमन विभाग की ओर से आग पर काबू पाने के बारे में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

ब्यूरो चीफ मंजीत डाबला महेंद्रगढ़ हरियाणा

अग्निशमन विभाग की ओर से रघुनाथपुरा में आग पर काबू पाने के बारे में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

महेंद्रगढ़  (नारनौल) केंद्रीय विद्यालय रघुनाथपुरा में अग्निशमन विभाग की ओर से आग पर काबू पाने के उपायों के बारे में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस मौके पर अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि मुख्य रूप से आग 5 प्रकार की होती है और इन पर काबू पाने के उपाय भी अलग-अलग होते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से तीन प्रकार के उपायों से आग पर काबू पाया जा सकता है। जलती हुई वस्तु को या सामग्री को आग से दूर हटा कर, आग से ऑक्सीजन का संपर्क तोड़कर और आग पर शीतलता पहुंचा कर आग पर काबू पाया जा सकता है। इन तीनों उपायों में जो हम शीघ्र से शीघ्र कर पाएं उसके द्वारा आपको आग बुझाने का प्रयास करना चाहिए इस मौके पर अग्निशमन कर्मचारियों ने विद्यार्थियों के समक्ष जलती हुई घास व गैस सिलेंडर में लगी हुई आग पर काबू करके दिखाया। अग्निशमन वाहन (दमकल) द्वारा भी आग पर काबू करके दिखाया। अग्निशमन कर्मचारियों ने आग के बारे में विद्यार्थियों की शंकाओं के समाधान भी किए।

विद्यालय में समय-समय पर इस प्रकार की कार्यक्रम करवाए जाते हैं ताकि विद्यार्थी सजग और जागरूक नागरिक के रूप में तैयार हो सके और समाज को अपनी सच्ची सेवाएं दे सकें।
इस मौके पर केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य ओमप्रकाश यादव ने बताया कि सभी विद्यार्थियों ने आग पर काबू पाने के उपाय सीखे।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!