Advertisement

उत्तराखण्ड , कांटे न रहे ,भक्ति भाव से फूल बन गये*

http://satyarath.com/

कांटे, कांटे न रहे ,भक्ति भावी  से फूल बन गये

विक्की मण्डल –शक्तिफार्म,उत्तराखण्ड 

 

 

आस्था एवं श्रद्धा का केंद्र सुरेंद्र नगर के भगवान शिव का प्रसिद्ध मंदिर बाबा तारकनाथ धाम मे पांच दिवसीय पूजा महोत्सव में गुरूवार को धार्मिक अनुष्ठान मे कांटा झाप अनुष्ठान का आयोजन किया गया। जिसमें मन्दिर से कुछ दुरी पर एक खुले आंगन मे बेल, बबूल ,बेर आदि बृक्षो की कांटेदार टहनियां बिछाई गई।

भगवान भोलेनाथ की आस्था मे संन्यासियों ने विभिन्न कांटेदार वृक्ष के बिछाई गई टहनियों पर लोटते रहे। इस दौरान हर जुबा पर रहा ,भोले बाबा पार करेगा -बम बम तारोक बम। बताते है भगवान भोलेनाथ के प्रति अटूट आस्था से इन संन्यासियों को तनिक भी कष्ट का आभास नहीं होता।

कांटा झाप अनुष्ठान देखने सैकड़ों लोग पहुंचे।

मंगलवार को भगवान बृह्मा, शीतला माता एवं काली माता की पूजा के साथ बुधवार को बाबा तारकनाथ की पांच दिवसीय पूजा महोत्सव शुरू हुआ। पूजा महोत्सव मे रात्रि को

भक्ति संगीत पर आधारित

सांस्कृतिक कार्यक्रम व बांग्ला बाउल संगीत का आयोजन किया जा रहा है।

आज शिव बारात जो की नगर से निकाली जायेगी। उसके पश्चात लीलाबतीर विवाह व रात्रि को बेहतरीन कलाकारों द्वारा

बांग्ला नाटक (जात्रा गान) का मंचन किया गया है।

मेले में प्रतिदिन लोगो की बढ़ोतरी देखा जा रहा है ।

सुरक्षा के मद्देनज़र पूजा कमेटी की वॉलियंटर टीम की सतर्कता व पैनी निगाहेँ पूरे मेले में बरकरार है, साथ ही पूजा कमेटी के सदस्य और पदाधिकारी भी पूरे मेले में घूमकर शांति व्यावस्था बनाये हुए है।

कांटा झाप उत्सव मे

आयोजक कमेटी के

सुमित मंडल अध्यक्ष, परेश मंडल उपाध्यक्ष, मुकुल पोद्दार सचिव, उज्जवल राय उपसचिव, अनंत हालदार मुख्य कोषाध्यक्ष, तापस मंडल, समीर साना, और राजीव मिरवर आय कोषाध्यक्ष, सुशांत राय, जगदीश मंडल और दिनेश राय व्याय कोषाध्यक्ष थे। इस दौरान ग्राम प्रधान राजा हालदार, रंजीत हालदार, संजीत विश्वास,

मिथुन मंडल, विक्की बैरागी, विजय सिकदार, सुकुमार विश्वास, सपन हालदार, दीपक बड़ाल, उत्तम शील ,कानू सरकार आदि साहित ग्रामीण मौजूशक्ति

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!