भानबेडा के युवाओं ने मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने लगाई चौपाल
सत्यार्थ न्यूज़ से पुनीत मरकाम की रिपोर्ट
????〰️ युवा चौपाल〰️????
मंडल भानुप्रतापपुर
भारतीय जनता युवा मोर्च मंडल भानुप्रतापपुर लोकसभा क्षेत्र 11 के शक्ति केंद्र भानबेड़ा में भाजयुमो मंडल अध्यक्ष आकाश सोलंकी की अध्यक्षता में युवाओं का चौपाल लगाया गया जिसमें केंद्र सरकार के योजनाओं के बारे में चर्चा कर युवाओं से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट करने एवं अपने बूथ में वोट प्रतिशत बढ़ाने की ओर कार्य करने का अपील किया, साथ में लोकसभा में अपना बूथ सबसे मजबूत लक्ष्य को लेकर कार्य करतें हुये अपने बूथ से भाजपा को विजय बनाने का संकल्प लिया गया। जिसमें मुख्य रूप से *भाजयुमो प्रदेश महामंत्री श्री उपकार चंद्रकार जी, भाजयुमो जिला अध्यक्ष श्री राजा पांडे जी जिलाउपाध्यक्ष श्री मनीष परिहार जी, भाजयुमो सह प्रशिक्षण प्रमुख श्री राजेश पांडे जी,भाजयुमो मंडल महामंत्री जागेश्वर नरेटी,मंडल मंत्री अंकुर शुक्ला युवा साथी उपस्थित थे।