चित्रकूट मानिकपुर सरैया चौकी प्रभारी की मुस्तैदी के बाद भी सेंध मारी करने वाले हुए सक्रिय
________
मानिकपुर थाना अंतर्गत सरैया चौकी छेत्र के कई मजारों में अलग अलग घरों में चोरों द्वारा सेध मारी की घटना को अंजाम दिया गया है
पहली रात सरैया चौकी प्रभारी यदुवीर सिंह यादव जी की अमावस्या ड्यूटी का फायदा उठाकर सरैया के जिल्ला पुरवा में
सेधमरी की गई थी
वही दूसरी रात सरैया के बाई के कुआ के पास एक ब्राह्मण परिवार के घर सेधमारी की गई
इसी बीच सरैया के गर्गन पूर्व में पुरानी दुकान होने के चलते ताला तोडा गया जहा एक छोटी कड़ाही के अलावा कुछ नहीं मिला
हाला की सरैया चौकी की गाड़ी पूरी रात लगातार गस्त में होती है
जिसके चलते चोरों को घरों से कुछ ले जाने का मौका नहीं मिला
सरैया चौकी प्रभारी यदुवीर सिंह द्वारा सेधामारी करने वाले चोरों की तलास की जा रही है
जल्द सरैया पुलिस के हत्थे चढ़ सकते हैं चोर
पुनीत द्विवेदी
मो 7043909655
6387964753















Leave a Reply