Advertisement

अररिया- सिकटी विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत कुर्साकांट एवं सिकटी प्रखंड क्षेत्र के Vulnerable एवं Critical बूथों का निरीक्षण किया।

http://satyarath.com/

अररिया

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी श्रीमती इनायत खान एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमित रंजन द्वारा संयुक्त रूप से आज सिकटी विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत कुर्साकांट एवं सिकटी प्रखंड क्षेत्र के Vulnerable एवं Critical बूथों का निरीक्षण किया। साथ ही निरीक्षण के उपरांत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, अररिया की अध्यक्षता में सिकटी विधानसभा के सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं सभी सेक्टर पदाधिकारियों के साथ सममीक्षात्मक बैठक भी की गई।
इससे पूर्व निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सिकटी विधानसभा अन्तर्गत कुर्साकांटा एवं सिकटी प्रखंड के सेंसेटिव इलाकों के Vulnerable एवं Critical बूथों वाले क्षेत्रों का जायजा लिया गया। इस क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा संबंधित ईआरओ को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। संबंधित पदाधिकारियों को चिन्हित Vulnerable एवं Critical बूथों वाले क्षेत्र में विधि व्यवस्था संधारण को लेकर सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया गया। उपद्रवियों के खिलाफ भी निरोधात्मक कार्रवाई समय करने का निर्देश दिया। साथ ही उक्त क्षेत्र में स्वीप गतिविधियों तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कराने तथा इसमें बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया।
निरीक्षण उपरांत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, अररिया की अध्यक्षता में सिकटी विधानसभा के सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं सभी सेक्टर पदाधिकारियों के साथ सममीक्षात्मक बैठक भी की गई। जिसमें सेक्टर पदाधिकारियों के कार्य एवं दायित्व की समीक्षा, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी के स्तर पर अबतक की गई तैयारी, मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाएं, सभी मतदान केन्द्रों का निरीक्षण, मतदान केंद्र पर साइनेज एवं दिवार लेखन आदि, वाहन आवश्यकता की स्थिति, CPFM की आवासन की तैयारी, Webcasting की तैयारी, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के स्तर पर की गई तैयारी, इत्यिाद की गहन समीक्षा की गई। इस क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारी को चुनाव पूर्व सभी तैयारी ससमय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त अररिया, वरीय प्रभारी पदाधिकारी निर्वाचन-सह-जि0लो0शि0नि0 पदाधिकारी अररिया, विशेष कार्य पदाधिकारी-सह-अपर समाहर्ता आपदा अररिया, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं चुनाव से सम्बद्ध पदाधिकारीगण उपस्थित थे।..

. रिपोर्टर अवेश आलम

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!