जालौन- दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल नॉर्थ बेंगल यूनिवर्सिटी पर हुआ सेमिनार
दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल नॉर्थ बेंगल यूनिवर्सिटी के बाई शिक्षा विभाग पर हुआ सेमिनार। सेमिनार पर उपस्थित थे व्यू ऑफ़ दार्जिलिंग के एडिटर राघब चंद्र नाथ एम्बेसडर डॉ सबिता मिश्रा, एम्बेसडर डॉ नीता मित्रा, नॉर्थ बेंगल यूनिवर्सिटी के शिक्षा विभाग के प्रमुख डॉ पारोमिता दास, शिक्षक प्रदिप रॉय। एम्बेसडर डॉ सबिता मिश्रा ने अपने वाणी में स्टूडेंट को बताया कि वह अपने जिले के टूरिस्ट प्लेस, हिस्टोरिकल प्लेस, फेमस प्लेस, अज्ञात स्थान जो कि टूरिस्ट प्लेस बन सकता है एवं फेमस फूड के बारे में लिखें जो की व्यू ऑफ दार्जिलिंग पुस्तक में प्रकाशित किया जाएगा। एम्बेसडर डॉ नीता मित्रा ने अपने वाणी में स्टूडेंट्स को प्रेरित किया कि टूरिज्म के ऊपर भी अपना सहभागिता दे एवं भारत के सभी टूरिस्ट प्लेस के बारे में जानें एवं पुस्तक में पब्लिश होने के लिए लिखे जिससे और भी लोगों को जानने का मौका मिलेगा। एडिटर राघब चंद्र नाथ ने अपने वाणी में बताया कि सिर्फ व्यू ऑफ दार्जिलिंग नहीं भारत के सभी जिलों के नाम से पुस्तक प्रकाशित किया जाएगा जो की सभी जिलों के टूरिस्ट प्लेस, हिस्टोरिकल प्लेस, फेमस प्लेस, अज्ञात स्थान जो कि टूरिस्ट प्लेस बन सकता है एवं फेमस फूड को दिखाएगा इसके बाद सभी राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों के नाम से पुस्तक प्रकाशित किया जाएगा अंत में व्यू ऑफ़ इंडिया नामक पुस्तक प्रकाशित किया जाएगा। और राघब चंद्र नाथ ने स्टूडेंट को रक्तदान के महत्व को समझाया तथा रक्तदान के लिए प्रेरित किया एवं नशे से दूर रहने के लिए बताया। नॉर्थ बेंगल यूनिवर्सिटी के शिक्षा विभाग के प्रमुख डॉ पारोमिता दास ने सभी स्टूडेंट्स को जल्द से जल्द लिखना शुरू करने के लिए आह्वान किया।
ब्यूरो चीफ पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश सत्यार्थ न्यूज