जनपद जालौन माधवगढ़ तहसील में समाधान दिवस
आज जिलाधिकारी डॉ राजेश कुमार पांडेय व पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार की अध्यक्षता में तहसील माधौगढ़ में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया । सम्पूर्ण समाधान दिवस में क्षेत्र से आय फरियादियों की समस्याओ को गंभीरता पूर्वक सुना गया । सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर 52 शिकायतें प्राप्त हुई जिसने जिलाधिकारी ने 12 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करवाया । शेष शिकायतों के लिये संबंधित अधिकारियों को गुड दोष के आधार पर निस्तारण के लिय निर्देशित किया । पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ने कानून व्यवस्था से संबंधित शिकायतों पर ध्यान देते हुए कहा कि मारपीट , आपसी रंजिश व अन्य अपराधिक प्रवृत्तियों से संबंधित शिकायतों से पुलिस द्वारा
निष्पक्ष जांच जल्द से जल्द निस्तारण के लिए निर्देश दिए ।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सोनी, प्रभागीय वनाधिकारी प्रदीप कुमार यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० देवेंद्र भिटौरिया, क्षेत्राधिकारी अंबुज कुमार, नायब तहसीलदार भुवनेश्वर कुमार, तहसीलदार गौरव सिंह, नायब तहसीलदार वैभव गुप्ता, रामपुरा खण्ड विकास अधिकारी गजेन्द्र प्रताप सिंह, माधौगढ़ खण्ड विकास अधिकारी संदीप मिश्रा, खण्ड विकास अधिकारी अरुण कुमार थाना प्रभारी निरीक्षक रजत कुमार सिंह, रामपुरा थाना प्रभारी सतीश कुमार कुशवाहा , माधौगढ़ कोतबाल विकेश बाबू , सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
अनुज शर्मा ब्यूरो चीफ जालौन

















Leave a Reply