अंकित तिवारी बलिया
बलिया में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस
बलिया: जिले के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र स्थित डोमनपुरा मोहल्ले के पाण्डेय टोली में बुधवार को 16 वर्षीय किशोर का शव कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। घटना की जानकारी जैसे ही लोगों को लगी सैकड़ों की संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत
मिली जानकारी के अनुसार कस्बा के डोमनपुरा पाण्डेय टोली निवासी सुजीत पाण्डेय उर्फ मोटू (16) पुत्र स्वर्गीय त्रिभुवन पाण्डेय उर्फ गाटर का शव बुधवार की दोपहर घर में चौकी पर संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा हुआ था। मृतक किशोर के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। मृतक किशोर दो भाई हैं। दोनों भाई दिल्ली में रहकर नौकरी करते थे। मोहल्ले के लोगों की माने तो मृतक किशोर बाहर से मंगलवार की सुबह ही आया था। बुधवार की दोपहर बाद दरवाजा केवल बाहर से सटा हुआ था। किसी बच्चे ने जब जाकर दरवाजा खोल कर देखा तो चौकी पर संदिग्ध परिस्थितियों में किशोर का शव पड़ा हुआ था।
शव देख बच्चे चिल्ला उठे
बच्चों के शोरगुल करने के बाद थोड़ी देर में सैकड़ों की संख्या में लोग जुट गए। इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष दिनेश पाठक ने मौके की जांच करने के बाद उच्चधिकारियों को सूचना दिया। वहीं फोरेंसिक टीम भेजने की मांग की। मृतक किशोर के माता-पिता की मौत पहले ही हो चुकी है। मृतक किशोर अपने भाई सुनील पाण्डेय के साथ दिल्ली में रहकर नौकरी करता था। मंगलवार की सुबह ही वह बाहर से आया था। बुधवार की दोपहर शव मिलने से पूरे कस्बे में हड़कंप मच गया।