भीलवाड़ा काछोला में ईद उल फितर का पर्व धूमधाम से मनाया
रिपोर्टर गोपाल आचार्य
कचोला में गुरुवार को जामा मस्जिद से आम मुस्लिम समाज का जुलूस ईद उल फितर की नमाज के लिए मुख्य बाजार से होता हुआ ईदगाह पहुंचा। ईदगाह में जामा मस्जिद के पेश इमाम शाह आलम ने ईद की नमाज अदा काराई और देश में अमन चैन और खुशहाली की दुआएं की। मुस्लिम समाज के सभी युवाओं बुजुर्गों ने गले मिलकर एक दूसरे को मुबारकबाद दी इस अवसर पर पुलिस थाना काछोला एस एच ओ श्रद्धा पंचोरी पुलिस जपते के साथ के मौजूद रही। उन्होंने भी मुस्लिम समाज के लोगों को ईद की मुबारकबाद पेश की क्षेत्र में ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर कई रहमान अली कमालुद्दीन रंगरेज अशरफ अली जान मोहम्मद मंसूरी उमेद खान उस्मान गनी कांग्रेस सेवा ब्लॉक अध्यक्ष अब्दुल सलाम रंगरेज हाजी अमीर लोहार मोहम्मद इकबाल रंगरेज एवं सरथला खजूरी अमरगढ़ से आए हुए सैकड़ो मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित थे।


















Leave a Reply