सूरत में ढोला डे पर युवक की निर्मम हत्या, तलवार से हाथ और गला काटा
हत्या की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. शहर के उधना इलाके में एक 37 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस समेत अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच की.जानकारी के मुताबिक, हत्या अंसार के उधना इलाके में लक्ष्मीनारायण मंदिर के पास हुई. मृतक भजन सिंह अपनी बहन से मिलने जा रहा था. इसी दौरान उनकी स्कॉर्पियो को दो गाड़ियों ने घेर लिया. तभी कुछ लोग तलवारें लेकर आये और भजनसिंह पर हमला कर दिया। युवक का बायां हाथ और दाहिने हाथ की अंगुलियां कट गईं। इतना ही नहीं उसका गला तलवार से काट दिया गया. जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
भजनसिंह 37 वर्ष तक अपने परिवार के साथ वड़ोद गांव में रहे। परिवार में मां, पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है। भजनसिंह मांस का व्यवसाय कर परिवार की आजीविका चला रहा था। प्रारंभिक स्तर पर यह बात सामने आई है कि भजन सिंह की हत्या आपसी रंजिश में की गई है। हालांकि पुलिस फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है.
रिपोर्टर रजनीश पाण्डेय गुजरात सत्यार्थ न्यूज