Advertisement

महेंद्रगढ़ – स्कूल की बस पेड़ से टकराई भीषण हादसा 6 बच्चो की गई जान 21 घायल

http://satyarath.com/

ब्यूरो चीफ मंजीत डाबला महेंद्रगढ़ हरियाणा 

 

हरियाणा जिला महेंद्रगढ़ में स्कूल बस भीषण हादसा 6 बच्चो की गई जान 21 बच्चे घायल

 

नियमो को ताक पर रख आज ईद की छुट्टी के दिन भी खुला था स्कूल।

हादसे के बाद कई अधिकारियों पर गिरी गाज

 

बड़ा सवाल हादसे का जिम्मेवार कोन सरकार या अधिकारी।

 

हरियाणा जिला महेंद्रगढ़ के कनीना के पास GLPS स्कूल की बस सुबह स्कूल जाते समय पेड़ से टकराकर पलट गई जिससे दर्दनाक हादसा हो गया जिसमे 6 बच्चो की जान चली गई 21 बच्चे घायल हो गए घायलों को प्रशासन एवं लोगो को मदद से उपचार के लिए नागरिक हस्पताल में पहुंचाया गया।

https://satyarath.com/

इस भीषण हादसे से पूरे परदेश में दुख की लहर बनी हुई है ।

शराब के नशे में था ड्राइवर

 

महेन्द्रगढ़ जिले में हुआ स्कूल बस हादसा बहुत ही सवेदनशील विषय है। इस मामले में सुबह से ही हरियाणा के लोगो में आक्रोश भी देखने को मिल रहा है।

 

जानकारी मिलते ही दोपहर को प्रदेश की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिरखा जी भी रेवाड़ी अस्पातल पहुची और घायल बच्चों को हालचाल जानकर उनके उचित ईलाज के लिए दिशा निर्देश भी जारी किए। शिक्षा मंत्री ने मीडिया को इस मामले में उचित और कड़ी कार्यवाही के प्रति भी आश्वसत किया। मंत्री जी ने साफ कहा कि जो भी इस मामले में शामिल है उन सब पर कड़ी कार्यवाही कि जाऐगी। यहां पर बड़ा सवाल ये उठता है कि मामले में देखे तो दोष किसका है जो छः मासूमों की जिन्दगी लील गया। क्या इस मामले में केवल स्कूल प्रशासन स्कूल मालिक और बस चालक ही जिम्मेवार है।

बड़ा सवाल ये की क्या जिस बस से बच्चों को स्कूल लाया जा रहा था उस बस की जाचं के लिए जिम्मेदारी आरटीओं आफिस के अधिकारी और कर्मचारी भी जिम्मेदार है जिन्होने इस बस को यमदूत की तरह सड़क पर चलने की आजादी दे रखी थी। क्या जिला शिक्षा अधिकारी की कोई जिम्मेवारी नही बनती की छुटी के दिन भी नियमों को ताक पर रख स्कूल चलाया जा रहा था। क्या स्कूल बसों को लेकर नियम बनाने वाले कमेटी जिसमें की जिले के कई बड़े अधिकारी शामिल होते है उनकी कोई जिम्मेवारी नही बनती। अगर बनती है तो सरकार को जरूर इस पर सज्ञांन लेना चाहिए ताकि भविष्य में फिर किसी घर का चिराग इन लावरवाह लोगो की वजह से ना बुझ पाऐ।

हादसे की सूचना मिलने पर दोपहर को परिवहन मंत्री असीम गोयल जी का भी बयान सामने आया उन्होने अपने बयान में प्रदेश के सभी डीटीओ अधिकारियोंको अपने अपने जिले में स्कूल बसों का निरिक्षण करने के आदेश जारी किए है। म़ंत्री जी जरा सोचिए इस विभाग ने ही तो इस बस की भी जाचं की होगी जो हादसे का शिकार हुए और आधा दर्जन बच्चों का जीवन लील गई।

प्रदेश की जनता तो उम्मीद कर रही है कि मंत्री जी विभाग के अधिकारियों व दोषियों पर कड़ी करवाई करे।

अभी बच्चों को अस्पताल में ईलाज चल रहा है हम उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करते है और इसके बाद देखते है कि इन मासूमों के गुहागारो पर कब क्या करवाई होती है

GLPS स्कूल मालिक राजेंद्र लोडा, और प्रिसिंपल दीप्ती राव के आलावा बस ड्राइवर धर्मेंद्र कुमार को भी किया गिरफ्तार

 

महेंद्रगढ़ RTA कार्यालय में तैनात सहायक सचिव पर गिरी गाज

 

आरटीए, महेंद्रगढ़ कार्यालय में सहायक सचिव प्रदीप कुमार को तत्काल प्रभाव से किया गया निलंबित

 

महेंद्रगढ़ स्कूल बस हादसे के मामले में प्रदेश के परिवहन मंत्री का बड़ा एक्शन

परिवहन मंत्री असीम गोयल ने पूरे प्रदेश के स्कूलों की बसों की फिटनेस चैक करने के दिये ऑर्डर

जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी होगा फिटनेस चैक करने के लिए सर्कुलर

जिला शिक्षा अधिकारी पर गिरी गाज निलंबन के आदेश

 

हरियाणा के बड़े हादसे से पूरे हरियाणा में दुख की लहर बनी हुई है सत्यार्थ न्यूज की ओर से ईश्वर हादसे से पीड़ित परिवारों को दुख की घड़ी में सहन शक्ति प्रदान करे ईश्वर मासूमों की आत्मा को शान्ती दे व घायल बच्चो को जल्द स्वस्थ होने की कामना करते है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!