प्रशान्त पाण्डेय ,
स्थान गुडुरी जनपद अमेठी .
कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मस्जिदों मे अदा की गयी ईद की नमाज——-
कल रात मे चांद का दीदार होने के बाद आज 11/04/2024 को सुबह 8 बजे विभिन्न मस्जिदों मे ईद की नमाज अदा की गयी तथा एक दूसरे को गले लगाकर दिली मुबारकबाद दी । प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के कडे इंतजाम किये गये थे । आसपास के क्षेत्रों गुडुरी , रघईपुर , महमदपुर, सांगापुर, बीधापुर आदि गांवो मे ईद की नमाज हर्षोल्लास के साथ अदा हुई ।