दौसा से रिपोर्टर शिवकांत चतुर्वेदी की खास खबर
पेपर लीक करने वालो को किसी सूरत में बख्सा नही जायेगा-सीएम भजन लाल
गेंगस्टर नही आ सकते राजस्थान में
दौसा जिले की सिकराय विधानसभा क्षेत्र के बहरावंडा में बुधवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आमसभा को भारत माता ,बालाजी,देवनारायण, मीन भगवान, रामदेव सहित अन्य देवो के नाम के जयकारे लगावाते हुए सम्बोधन शुरू करते हुए कहा कि राजस्थान ईआरसीपी योजना जल्दी ही मूर्त रूप लेने वाली है।कांग्रेस सरकार झूठे वादे और झूठ लूट के आधार पर वोट लेती है।सीएम ने कहा कि भाजपा पार्टी सपने नही हकीकत बुनते है।उन्होंने मोदी गारंटी का बखान करते हुए उनकी सरकार ने जो किया वो कर के दिखाया है।मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार में 17 बार पेपर लीक हुए हैं। कांग्रेस सरकार ने युवाओं के सपनों को बेचा गया। पेपर लीक रोकने के लिए SIT गठित की और 85 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अभी तो पेपर लीक का सौदा करने वाले बाकी हैं, कोई कितना बड़ा आदमी हो, उनको किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा। 70 साल में कांग्रेस ने देश को लूटा व भ्रष्टाचार किया ।मुख्यमंत्री ERCP पर कांग्रेस ने लोगों को भ्रमित किया। बहरावंडा गांव में भाजपा प्रत्याशी कन्हैयालाल मीणा के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को सम्बोधित कही। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जल्द ही ईआरसीपी से घर-घर जल पहुंचने के साथ 2 लाख 80 हजार हेक्टेयर खेती की सिचाई की जा सकेगी। योजना में हमने बड़े बांधों के नाम दिए हैं, लेकिन विधानसभा के सभी छोटे बांध में भी पानी आएगा।कांग्रेस ने ERCP योजना को अटकाने, लटकाने, भटकाने का काम किया है। केंद्र द्वारा दिये जल जीवन मिशन का पूरा पैसा नहीं लगाया और भ्रष्टाचार किया।उन्होंने कहा कि राजस्थान में उनकी सरकार ने एंटी गैंगेस्टर फोर्स बनाने का काम किया जिससे दूसरों जिलों के गेंगस्टर राजस्थान में शरण नही ले सकेंगे।सीएम का गदा व बालाजी की तस्वीरे देकर स्वागत किया।इससे पूर्व केबिनेट मंत्री राज्यवर्द्धन राठौड़,सत्यनारायण शाहरा, सिकराय विधायक विक्रम बंशीवाल, बांदीकुई विधायक भागचंद टाकड़ा,महुआ विधानसभा राजेंद्र मीना,दयाराम मीना,मुकेश उपाध्याय, बाबू लाल सैनी, सतीश शर्मा, नाथू लाल सैनी सहित अन्य मौजूद रहे।