श्रावस्ती ब्यूरो रिपोर्ट फरमान वेग
बहराइच,जनपद के हरिहरपुर रैकवारी गांव के निकट तालाब के पास काफी संख्या में गिद्ध और हिमालयन ग्रिफन बुधवार को देखने को मिला। काफी संख्या में एकत्र पक्षियों की फोटो खींचकर लोग खुश दिखे।
जिले के बहराइच सदर रेंज के हरिहरपुर रैकवारी गांव के पास तालाब स्थित है। तालाब के निकट मैदान में बुधवार दोपहर में काफी संख्या में प्रवासी हिमालयन ग्रिफन और भारतीय गिद्ध बैठे दिखे। कुछ देर में काफी संख्या में गिद्धों का झुंड आ गया। प्रवासी हिमालयन देख ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह ने फोटो ग्राफी के साथ वीडियो ग्राफी की। काफी मात्रा में प्रवासी पक्षी और गिद्ध देखकर लोग काफी खुश दिखे। मालूम हो कि गिद्ध देश में विलुप्त प्राय पक्षी घोषित है। ऐसे में इनकी संख्या देख लोग काफी खुश दिखे।