दौसा में प्रधानमंत्री के प्रस्तावित रोड शो को लेकर शुक्रवार को एस.पी. नें शहर का यातायात डायवर्ट करने के आदेश जारी किये
ब्यूरो चीफ/मनोज खंडेलवाल
दौसा में लोकसभा सीट दौसा सें भाजपा प्रत्याशी कन्हैयालाल मीना के चुनाव प्रचार को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुक्रवार 12 अप्रेल 2024 को प्रस्तावित रोड शो को लेकर दौसा जिला पुलिस अधीक्षक ने आदेश जारी करते हुये अपील की है कि उक्त रोड शो में सुरक्षा मानको को मध्येनजर रखते हुये रोड शो में उपस्थित होनें वाले सभी लोग बीडी,सिगरेट,पानी की बोतल,फूल माला व माचिस जैसी ज्वलनशील पदार्थ लेकर ना आयें तथा साथ ही दौसा शहर से निकलने यातायात व वाहनो के अतिरिक्त अन्य वाहनो के लियें यातायात व्यवस्था निम्न प्रकार रहेगी कि जिन वाहनों को आगरा,भरतपुर,सिकंदरा की तरफ से जयपुर की तरफ जाना है वह भांडारेज,दिल्ल-मुंबई एक्सप्रेस-वें का उपयोग करते हुए बड़कापाड़ा कोथून होते हुए जयपुर जायेंगे तथा जिन वाहनों को जयपुर से आगरा,भरतपुर,सिकंदरा की तरफ जाना है वो समस्त वाहन कोथून,बड़कापाड़ा,भांडारेज होते हुए आगरा,भरतपुर,सिकंदरा जायेंगे तथा जिन वाहनों को दिल्ली मनोहरपुर की तरफ से आगरा,भरतपुर या लालसोट की तरफ जाना है वों समस्त वाहन जयपुर कोथून रोड होते हुयें बड़कापाड़ा,लालसोट,भांडारेज,महवा,भरतपुर होते हुए जायेंगे जिन वाहनो को लालसोट की तरफ से मनोहरपुर की तरफ जाना है वों समस्त वाहन कोथून,जयपुर होते हुए जायेंगे तथा जिन वाहनों को जयपुर से दिल्ली की तरफ जाना है वे समस्त वाहन नेशनल हाईवे नंबर आठ से जाएंगे उक्त यातायात डायवर्ट व्यवस्था उक्त दिवस को रोड शो में शामिल होने वाले सभी वाहनो के लिये नही है
ADVERTISEMENT