शामली: चुनाव से पहले तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ एक गिरफ्तार।।
😊 Please Share This News 😊
Rajat Bisht
Spread the love
रिपोर्ट रवि मलिक, शामली उत्तर प्रदेश
“सत्यार्थ न्यूज” दिनांक : 10/4/2024
शामली: चुनाव से पहले तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ एक गिरफ्तार।।
शामली रिपोर्ट 10.04.2024,लोकसभा चुनाव से पहले शामली में तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि गांव बरनावी के जंगल में एक खंडहर में हथियार बनाने कि फैक्ट्री चल रही है पुलिस ने सूचना मिलते ही वहां पर छापा मारकर मौके से चार तमंचे एक कारतूस एक अधबना तमंचा व तमंचे बनाने के उपकरण बरामद किए तथा एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया ।पुछताछ में आरोपी ने अपना नाम फग्गन निवासी गांव बलवा थाना शामली बताया पुलिस को आशंका है कि उक्त तमंचों का इस्तेमाल चुनाव को प्रभावित करने के लिए किया जा सकता था पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया है। सीओ कैराना अमरदीप मौर्य ने बताया कि पुलिस को अवैध तमंचा फैक्ट्री कि सूचना मिली थी जिसके बाद गांव बरनावी के जंगल में छापा मारकर कुछ बनें व अधबने हथियार व बलवा निवासी एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।।