अंकुर कुमार पाण्डेय
रिपोर्ट सत्यार्थ न्युज वाराणसी
वाराणसी के चिरईगांव ब्लाक के खेतलपुर गांव के ग्राम प्रधान ने पत्रकार के साथ किया दुर्व्यवहार जान से मारने की धमकी ग्राम प्रधान पर मुकदमा दर्ज
वाराणसी। चिरईगांव ब्लाक के सभी 76 ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत कराए कार्यो की सूची आरटीआई के तहत पत्रकार की ओर से मांगे जाने से भड़के खेतलपुर के ग्राम प्रधान ने पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार किया। इस पर पत्रकार ने चौबेपुर थाने में तहरीर देने पर ग्राम प्रधान के विरुद्ध 323,504,506 और 356 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। नेवादा चौबेपुर निवासी पत्रकार देवेन्द्र कुमार सिंह ने बीते मंगलवार को ब्लाक कार्यालय चिरईगांव पर आरटीआई के तहत विकास खण्ड के सभी 76 ग्रामपंचायतों में मनरेगा के तहत कराए गए कार्यों की जानकारी आरटीआई के तहत मांगी थी। आरोप है कि इसकी जानकारी होने पर खेतलपुर के ग्राम प्रधान सुनील कुमार यादव ने पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
ग्रामप्रधान के दुर्व्यवहार से आहत पत्रकार ने चौबेपुर थाने में तहरीर देकर उचित कार्रवाई की मांग की। बुधवार को पुलिस ने ग्राम प्रधान के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी विद्याशंकर शुक्ल का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।