न्यूज़ रिपोर्टर शेर सिंह मीणा टोडाभीम
टोडाभीम में बदला मौसम=बारिश से भीगी किसानाे की फसल, गेहूं बचाने की जगत में जुटे किसान
टोडाभीम उपखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में अचानक 4:00 बजे बाद मौसम का मिजाज बदल गया। पहले तो तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी का दौर चला। इसके बाद आकाश में घने काले बादल छाए और बारिश का दौर शुरू हो गया। जैसे ही अचानक मौसम बदल गया तो किसाने की कटी हुई फसल व
काटकर खेतों में पड़े गेहूं को भीगने से बचने के लिए जुगत करते नजर आए।
वहीं किसानों ने भैंसो का चारा भी इन दिनों खेतों में ही रखा हुआ है। इस दौरान बारिश के चलते किसानों को नुकसान हुआ है ।किसानों का कहना है कि पिछले एक-दो दिन से लगातार मौसम अपना मिजाज बदल रहा है। मगर मजदूर पर्याप्त नहीं मिलने के चलते अभी फसल को अपने घर लेकर नहीं आए हैं।