न्यूज़ रिपोर्टर शेर सिंह मीणा टोडाभीम
पीएम मोदी की जनसभा की तैयारी में जुटे भाजपा नेता=MLA गोठवाल और जिलाध्यक्ष ने लिया हेलीपैड और सभा स्थल का जायजा
जितेंद्र गोठवाल ने बताया कि कल 11 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिद्धार्थ सिटी में करौली धौलपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी इंदु देवी जाटव के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। गोठवाल ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री के करौली में सभा को संबोधित करने से भाजपा भाजपा को जीत का मार्जिन बढ़ाने में मदद मिलेगी।
गैरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधानसभा चुनाव के बाद एक बार फिर से करौली में सभा को संबोधित करने आ रहे हैं। सभा की तैयारी को लेकर भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का बैठकों के साथ प्रचार प्रसार का दौर भी जारी है। इस दौरान करौली कलेक्टर नीलाभ सक्सेना, एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ,करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर, सपोटरा विधायक हंसराज मीणा सहित अन्य मौजूद रहे।
सभा स्थल का जायजा लेने से पूर्व एक होटल में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की बैठक ली। बैठक में केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार तथा सभा में अधिक से अधिक भीड़ जुटाना का लक्ष्य दिया