चण्डी मंदिर में चल रहे बाबा जोहड़ जी मेला और चैत्र नवरात्रों के शुभ अवसर पर लग रही है भक्तों की भारी भीड़ l
चंडी से पवन कुमार की रिपोर्ट
चैत्र नवरात्रों के पावन अवसर पर हिमाचल प्रदेश के सभी शक्तिपीठों पर जहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है , वहीं माँ चंडी मंदिर में भी भक्त जनों की भारी भीड़ माँ के दरबार में माथा टेकने आ रहे हैं l यहां पर स्थानीय एवं आसपास के लोग सुबह से ही कतारबद्ध होकर के मां के दर्शन कर अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर आभार प्रकट कर रहे हैं एवं उनका दिव्याआशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं l साथ ही विदित रहे कि आजकल जैसे चण्डी से कुछ ही दूरी पर स्थित श्री जोहड़ जी साहिब का ऐतिहासिक एवं धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मेले का आयोजन भी किया जा रहा है l जिसमें हजारों की संख्या में वहां से गुजरने वाली संगतो के लिए चंडी मंदिर प्रांगण में विशाल भंडारे का आयोजन उनकी सेवा स्वरूप प्रतिदिन बहुत ही भक्ति भाव एवं श्रद्धा के साथ किया जा रह किया l वैसे भी आजकल चण्डी मंदिर की भव्यता देखने को ही बन रही है l वैसे यहां पर गुरु की चौकी (मंजी़)प्रतिक के रूप में इस मंदिर परिसर मे विद्यमान है,जिसमें लोगों की अगाध श्रद्धा और विश्वास है l