अंकित तिवारी बलिया
बलिया में रील बनाते समय गहरे पानी में डूबने लगा युवक, बचाने के लिए कूदा साथी; दोनों की मौत
बलिया: जिले के दो अलग अलग- अलग इलाके में नदी में डूबने से तीन की मौत हो गई। मरने वालों में दो युवक और एक मासूम शामिल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
पहली घटना फेफना थाना क्षेत्र के थम्हनपुरा गांव की है। इसी गांव से होकर टोंस नदी गुजरती है। मंगलवार की दोपहर कोतवाली इलाके के उमरगंज के निवासी दानिश और बहेरी निवासी गोलू नहाने के लिए नदी गए थे। दोनों सेल्फी लेने के लिए गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। आस पास के लोगों ने उन्हे डूबते हुए देखा लेकिन बचा नहीं सके। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दोनों ने एक दूसरे को बचाने का प्रयास किया
टोंस नदी के किनारे नहा रहे लोगों ने बताया कि दोनों जब नदी में डूबने लगे तो जोर-जोर से बचाने की आवाज दी। एक दूसरे को बचाने की कोशिश भी किया। लेकिन कुछ ही देर में गहरे पानी में समां गए।
हल्दी थाना इलाके में भी एक बच्चे की मौत
बलिया में नदी में डूबने से मौत की दूसरी घटना हल्दी थाना इलाके में हुई। जहां रामगढ़ हुकुमछपरा घाट पर नवरात्रि के दिन प्रसाद बेचने गए सत्यम (7 साल) की मौत हो गई। वो अपने भाई प्रिंस( 9 वर्ष) के साथ नदी गया था। बड़े भाई ने घटना की जानकारी घर पर दी परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।