न्यूज़ रिपोर्टर शेर सिंह मीणा टोडाभीम
टोडाभीम के अस्पताल में बड़ी मरीजों की संख्या=ओपीडी पहुंचे 1000 हजार के पार, बुखार के मरीजों की बढ़ोतरी
टोडाभीम में मौसम बदलने के कारण अस्पताल में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। कभी गर्मी तो कभी हल्की सर्दी होने से खांसी जुकाम की मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। इसके चलते ओपीडी में हर रोज मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है।
बदलते मौसम के चलते बड़ी मरीजों की संख्या
इन दिनों लगातार बदलते मौसम के चलते मरीजों की संख्या अस्पताल में बढ़ रही है। जहां आम दिनों में 400 तक की होती थी ।वही ओपीडी 1000 से ऊपर चल रही है जिससे हॉस्पिटल में मरीज पहुंच कर अपना इलाज करवा रहे हैं।
खांसी जुकाम ,बुखार के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी
वही बदलता मौसम के चलते इन दिनों दिन में गर्मी पड़ रही है ।तो सुबह शाम सर्दी रहती है। जिससे मौसम में बदलाव हो रहा है और मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।
पिछले चार दिनों की ये है ओपीडी
6 अप्रैल ओपीडी 865
7 अप्रैल ओपीडी 643
8 अप्रैल ओपीडी 1042
9 अप्रैल ओपीडी 960
इनका ये कहना
अस्पताल के डॉक्टर महेश मीणा का कहना है कि इन दोनों मरीजों में खांसी ,जुकाम ,पेट दर्द आदि के लक्षण देखे जा रहे हैं। वही बदलते मौसम के चलते यह सब देखा जा रहा है। इसकी बचाव के लिए पेय पदार्थ का सेवन अधिक करें। सुबह के समय गर्म पानी अवश्य पिया करें।