
संवाददाता
पुरुषोत्तम शर्मा दत्तात्रेय
बयाना
भरतपुर
उत्तर भारत में आस्था धाम के प्रतीक भरतपुर में बयाना के झील का बाडा में मंगलवार को कैला देवी लक्खी मेले का शुभारंभ धूमधाम के साथ हुआ। जिला कलक्टर डॉ.अमित यादव एवं जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने मंदिर परिसर में विधि-विधान से घटस्थापना के साथ मां कैला देवी के दर्शन कर प्रदेश एवं जिले की खुशहाली की कामना की। आचार्य धरणीधर के नेतृत्व में 11 पंडितों ने विधि-विधान से पूजा अर्चना करवाई। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने मेला आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया तथा देवस्थान विभाग एवं स्थानीय ग्राम पंचायत को सफल मेला आयोजन के लिए आवश्यक तैयारियां गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिए। जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षात्मक दृष्टि से सभी मार्गों पर ग्राम पंचायत एवं स्थानीय पुलिस मिलकर व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। सहायक आयुक्त देवस्थान विभाग केके खण्डेलवाल ने बताया कि कैला देवी लक्खी मेला 7 से 23 अप्रेल तक आयोजित किया जायेगा जिसमें राजस्थान सहित समीपवर्ती प्रदेशों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आयेंगे। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी बयाना राजीव शर्मा सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Advertisement



















Leave a Reply