संवाददाता
पुरुषोत्तम शर्मा दत्तात्रेय
बयाना
भरतपुर
कस्बे में दो युवकों की मदद करना एक दिव्यांग को बहुत भारी पड़ गया।
मंगलवार दोपहर लिफ्ट लेने के बहाने दो युवकों द्वारा एक दिव्यांग की स्कूटी की डिग्गी से 40 हजार की नकदी पार कर लेने का मामला सामने आया है। मंगलवार शाम थाने पहुंचे गांव नावली निवासी पीड़ित कन्हैयालाल जाटव ने बताया कि वह महलौनी ग्राम पंचायत में एलडीसी के पद पर कार्यरत है। उसका एसबीआई बैंक में सैलरी अकाउंट है। मंगलवार दोपहर करीब 1:30 बजे उसने बैंक जाकर अपने अकाउंट से 40100 रुपए निकाले थे। रुपयों को उसने अपने पास मौजूद बैग में रख लिया और बैग को बैंक के बाहर आकर अपनी स्कूटी की डिग्गी में रख दिया। पीड़ित ने बताया कि बैंक के बाहर उसे 25 से 30 वर्ष की आयु के दो युवक मिले। जिन्होंने उसे पंचायत समिति तक अपनी स्कूटी पर लिफ्ट देने की बात कही। पीड़ित ने बताया कि वह युवकों को स्कूटी पर बिठाकर पंचायत समिति की तरफ जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में जहांगीर गेट के पास वह टॉयलेट करने के लिए रुका। टॉयलेट करने के लिए वह चाबी लगी स्कूटी से उतरकर झाड़ियों की तरफ चला गया। टॉयलेट करके वापस आया तो दोनों युवक नदारद मिले, फिर उसने स्कूटी की डिग्गी खोली तो बैग में रखे 40000 रुपये गायब मिले। पीड़ित एलडीसी दिव्यांग भी है। बयाना कोतवाली एसएचओ बाबूलाल गुर्जर ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की गई है। लेकिन ऐसे मामलों में खुद पीड़ित को भी थोड़ी जागरूकता बरतनी चाहिए।