न्यूज़ रिपोर्टर शेर सिंह मीणा टोडाभीम
टोडाभीम में बदला मौसम का मिजाज=धूल भरी आंधी चलने से किसानों का नुकसान, तापमान में भी आई गिरावट
टोडाभीम उपखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में 4:00 बजे बाद अचानक मौसम का मिजाज बदल गया । पहले आसमान में घने काले बादल छा गए। उसके बाद तेज गति के साथ धूल भरी आंधियां चली। जिससे चारों तरफ सिर्फ मिट्टी ही मिट्टी दिखाई देने लगी। वहीं तेज हवा की गति अधिक होने के चलते लोगों को कुछ देर के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। क्यों की आवाज इतनी तेज थी कि सामने कुछ नहीं दिखा।
वहीं तेज हवा चलने से किसानों को भी नुकसान हुआ है। जिन किसानों ने अपनी गेहूं की फसल कटवा कर कोतवाली की उनके तूडे यानी की भैंस का तारा भी अभी खेतों में ही पड़ा था। जो कि तुझे दवा के कारण उठ गया ऐसे में किसानों को बारिश के चलते फसल के नुकसान की चीता सताने लगी है।