रिपोर्टर रवि मलिक
सत्यार्थ न्यूज
09/04/2024
{शामली,उत्तर प्रदेश}
• शामली में गरजे जयंत चौधरी विपक्ष पर साधा निशाना कहा विपक्ष हमें 6-7 का गणित समझा रहा है।
शामली: मंगलवार को शामली के ऊन में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि विपक्ष हमें 6-7 का गणित समझा रहा है जबकि भाजपा से गठबंधन के बाद हम एक और एक ग्यारह हो गए हैं भाजपा के साथ मिलकर किसानों कि सभी समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा।
{सभी को मना लिया जाएगा}
जयंत चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जातिवाद से ऊपर उठकर शामली हमेशा चौधरी चरण सिंह के साथ रहा है । ठाकुर व सैनी समाज की नाराज़गी को लेकर कहा कि नाराज़गी राजनीतिक प्रतिक्रिया होती है सभी को मना लिया जाएगा।
जयंत चौधरी भाजपा -रालोद गठबंधन कि पहली जनसभा को संबोधित कर रहे थे ।
उन्होंने कहा कि आप लोग शतरंज तो खेलते ही होंगे उसमें एक ऐसी चाल है जो प्रतिद्वंद्वी को यह दिखाता है कि विपक्षी कमजोर हो गया है और इसके बाद मात देता है। सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ लोग हमारे साथ भी ऐसा ही करना चाहते थे । वो हमें बेगम देकर राजा मारना चाह रहे थे यानी कैराना सीट हमसे लें रहें थे और मुजफ्फरनगर हमें दें रहे थे हमें कोई मलाल नहीं है। मेरी जिम्मेदारी मेरे लोगों के लिए है । कहा कई बार कड़वे फैसले लेने पड़ते हैं रूठों को मनाना पड़ता है । उन्होंने कहा भाजपा के साथ मिलकर रालोद किसानों के लिए काम करेंगी । पिछली किसी भी सरकार ने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने का काम नहीं किया भाजपा सरकार ने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देकर किसानों का सम्मान किया ।