क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना रायपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत जंगलो में की गयी सघन काम्बिंग –
सोनभद्र /संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
जनपद में आगामी चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने एवं नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम रखने, दूरस्थ व पहाड़ी क्षेत्रों के निवासियों से समन्वय स्थापित रखने व जनता में सुरक्षा की भावना बनाये रखने एवं अभिसूचना संकलन के उद्देश्य से आज दिनांक-09.04.2024 को क्षेत्राधिकारी सदर श्री संजीव कटियार के नेतृत्व में थाना रायपुर पुलिस द्वारा मय फोर्स थाना क्षेत्र के चौखड़ा एवं देवरी मय देवरा के जंगलों में सघन कॉम्बिंग की गयी । काम्बिंग के दौरान स्थानीय लोगों से वार्ता कर उन्हें मुख्य धारा में रहकर पुलिस का सहयोग करने व किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि दिखने या नक्सली संचरण के विषय मे जानकारी होने पर तत्काल पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन को अवगत कराने हेतु प्रेरित किया गया ।