दौसा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बहरावंडा में करेंगे जनसभा को संबोधित
ब्यूरो चीफ/मनोज खंडेलवाल
दौसा लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कन्हैयालाल मीणा के समर्थन में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 10 अप्रैल 2024 बुधवार को सुबह 10:00 बजे सिकराय विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बहरावण्डा में आमसभा को संबोधित करेंगे तथा भाजपा प्रत्याशी कन्हैयालाल मीणा के लिये उनके समर्थन में भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रभुलाल सैनी व वर्तमान अध्यक्ष देवनारायण बोर्ड राजस्थान सरकार,ओमप्रकाश भडाना,विधायक बांदीकुई भागचंद टाँकड़ा,विधायक महुआ राजेंद्र प्रधान,विधायक सिकराय विक्रम बंशीवाल,भाजपा दौसा जिलाध्यक्ष डाँ. प्रभुदयाल शर्मा,दौसा लोकसभा संयोजक सत्यनारायण शाहरा सहित भाजपा के प्रमुख नेता वरिष्ठ व युवा कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे इस दौरान राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रातः 10:00 बजे जयपुर से विशेष हेलीकॉप्टर के द्वारा दौसा लोकसभा के सिकराय विधानसभा क्षेत्र के बहरावण्डा में पहुंचेंगे !