ब्यूरो चीफ मंजीत डाबला महेंद्रगढ़ हरियाणा
हरियाणा – हरियाणा में लोकसभा आम चुनावों के मद्देनजर अवैध शराब व मादक पदार्थों पर विभिन्न एजेंसियों द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग अग्रवाल ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद राज्य में पुलिस, आयकर विभाग, आबकारी एवं कराधान विभाग तथा राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) द्वारा उक्त कार्रवाई की गई है।
अब तक राज्य में साढ़े 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की अवैध शराब व मादक पदार्थ तथा 3.62 करोड़ रुपये नगद राशि जब्त की गई है।
