Advertisement

बड़वानी-बी जे पी की राजपुर की चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न हुई।

बड़वानी/राजपुर :- लोकसभा खरगौन-बड़वानी के विधानसभा राजपुर की चुनाव प्रबंधन समिति की कामकाजी बैठक सोमवार को राजपुर मे चुनावी कार्यालय पर दोपहर 3 बजे शुजालपुर के पूर्व विधायक जसवंत सिंह हाड़ा के आतिथ्य में सम्पन्न हुई।

जिला मीडिया प्रभारी सुनील भावसार ने बताया कि उक्त बैठक में कार्य विभाजन को लेकर विस्तृत चर्चा कर रणनीति बनाई गई।
बैठक का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा पण्डित दीनदयाल उपाध्याय, डॉक्टर श्यामाप्रसाद मुखर्जी एवं भारत माता के चित्र का पूजन व द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।
अतिथि जसवंत सिंह हाड़ा ने कार्यकर्ताओं से मोदीजी के संकल्प इस बार 400 पार को पूरा करने का आव्हान किया तथा चुनाव को बुथस्तर पर लड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश सरकार की जनहितैषी योजनाओं से आमजनो तक लेजाकर आगामी सुनहरे भारत तथा राष्ट्रहित में कमल के फूल पर वोट डलवाकर प्रत्येक बूथ पर 370 से अधिक वोट पाने का मंत्र दिया।
वही लोकसभा चुनाव प्रभारी सुभाष कोठारी ने अपने स्वागत भाषण में चुनावी कार्यक्रम को मण्डल से शक्तिकेन्द्र व बूथ स्तर पर उतारने की बात कही तथा राजपुर विधानसभा से इस बार 46 हजार से अधिक वोट से जितने का संकल्प दिलवाया।
बैठक में तय किया कि चुनावी कार्यक्रम को निचले स्तर तक ले जाने हेतु प्रत्येक मण्डल, शक्ति केंद्र तथा बूथ समितियों की बैठक करना तथा चुनाव संचालन समिति को ऐसे बूथ जहा भाजपा को विगत चुनाव में कम वोट प्राप्त हुए ऐसे बूथ को चिन्हित कर गोद लेने की रणनीति बनाई तथा ग्राम स्तर पर सभाए करना, मण्डल स्तर पर बड़े आयोजन व सम्पर्क अभियान को गति देना आदि पर विस्तार से चर्चा कर रणनीति बनाई गई।
इस अवसर पर लोकसभा चुनाव सहप्रभारी लोकेश शुक्ला, विधानसभा प्रभारी भागीरथ पाटीदार, संयोजक अजय यादव, पूर्व सांसद सुभाष पटेल, अंतर सिंह पटेल, मनोहर अवास्या, सुमित जायसवाल, सोशल मीडिया के जिला संयोजक नवीन गुप्ता व सभी मण्डल के अध्यक्ष, जनप्रतिनिधिगण तथा आपेक्षित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

जिला बड़वानी
विधानसभा राजपुर
संवाददाता हेमन्त नागझिरिया

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!