न्यूज़ रिपोर्टर शेर सिंह मीणा टोडाभीम
11 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी आएंगे करौली=इंदु देवी जाटव की समर्थन में सभा को करेंगे संबोधित, एसपीजी ने लिया जायजा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की करौली में 11 अप्रैल को प्रस्तावित जनसभा को लेकर पुलिस प्रशासन तैयारी में जुट गया है। सोमवार को एसपीजी के अधिकारी करौली पहुंचे। एसपीजी और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने कैला देवी गंगापुर रोड स्थित सिद्धार्थ सिटी में हेलीपैड और सभा स्थल का जायज लिया। सिद्धार्थ सिटी में सभा स्थल और उसके पास बने हेलीपैड पर विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर निर्देश दिए। एसपीजी सुरक्षा अधिकारियों के अलावा पुलिस प्रशासन के अधिकारी और विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
एसपीजी अधिकारियों ने हेलीपैड सभा स्थल मंच पर वेरिकेर्टिड सहित और व्यवस्थाओं को लेकर विशेष सावधानी बरतने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। इस दौरान सभा को लेकर विभिन्न विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारियां भी सौंप गई। इसके बाद कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ,एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने भी एसपीजी के अधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की ओर तैयारी की समीक्षा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को करौली धौलपुर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी इंदु देवी जाटव के समर्थन में करौली के सरदार सिटी में एक जनसभा का आयोजन करेंगे।