रवि मलिक
सत्यार्थ न्यूज
08/4/2024
शामली
नवरात्रि पर बन रहा चतुर्ग्रही योग,विधि विधान से करें पूजा तंत्र सम्बंधित बाधाओं का होगा निवारण -मलिकनाथ महाराज
मां श्मशान वासिनी काली मंदिर के संस्थापक अघोर तंत्राचार्य मलिक नाथ आदेश नाथ अघोरी ने बताया कि चैत्र नवरात्र 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक मनाए जाएंगे इन नौ दिनों में मां भगवती के अलग-अलग रूपों की पूजा की जाएगी ।
नवरात्रि के पहले दिन चार ग्रहों का अदभुत संयोग भक्तों कि सभी समस्याओं का निवारण करने में सहयोगी बनेगा।
चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन स्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है जो घट स्थापना के समय यानी सुबह 7बजकर 30 मिनट से शुरू होकर अगले दिन सुबह 5 बजे तक रहेगा इस योग में मां दुर्गा कि पूजा करने से साधक कि सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। इसी के साथ साथ अमृत सिद्धि योग भी बन रहा है जो पहले नवरात्र को सुबह 7 बजकर 30 मिनट से अगली सुबह 5 बजे तक रहेगा । इसी के साथ अभीजित मुहुर्त भी रात्रि 11बजकर 56 मिनट से 12 बजकर 48 मिनट तक रहेगा यह मुहुर्त घट स्थापना के लिए शुभ माना जाता है। अश्विनी नक्षत्र नवरात्रि के पहले दिन अश्विनी नक्षत्र भी लग रहा है जो सुबह 5 बजकर 30 मिनट से अगली सुबह 5 बजे तक रहेगा।
तंत्र बाधा का होगा निवारण बनेंगे बिगड़े काम
यदि किसी व्यक्ति के ऊपर कोई तंत्र क्रिया है तो नवरात्रि में मां बगलामुखी अनुष्ठान कराने से तंत्र बाधा का निवारण किया जा सकता है।