प्रशान्त पाण्डेय,स्थान गुडुरी
आम का सूखा पेड घर पर गिरने से हुआ नुकसान दीवारें टूटी —-
आज दोपहर मे थाना पीपरपुर अन्तर्गत चंदापुर मजरे गुडुरी गांव मे एक गरीब के आशियाने पर आम का सूखा पेड हवा के कारण टूटकर गिर गया जिससे घर की दीवार टूटकर उखड गयी । टीनशेड के बने घर मे अभी तक किसी जनहानि की कोई सूचना नही है । मकान मालकिन पार्वती पत्नी दिलीप कुमार ने बताया कि आज दोपहर मे तेज हवा के कारण उक्त पेड टूटकर उसके टीनशेड पर गिर गया समय रहते अगर बच्चों को लेकर बाहर न निकल जाती तो बडी घटना हो सकती थी ।