रिपोर्टर:-अजय कुमार रजक
डुमरी,गिरिडीह
लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर थाना में लंबित स्थायी वारंटियों/फरार वारंटियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान
डुमरी:वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर थाना में लंबित स्थायी वारंटियों/फरार वारंटियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 7 अप्रैल (रविवार) को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर नक्सली गतिविधि में संलिप्त निमियांघाट थाना काण्ड संख्या 81/2001/07.11. 2001 धारा 124(ए)/ 140 भादवि एवं 17 (ii) / 18 सीएलए एक्ट न्यायालय का जीआर नंबर 1908/2001 के वारंटी अभियुक्त धनी मांझी उर्फ धनिया मांझी (उम्र करीब 49 वर्ष) पिता जितन मांझी साकिन चपरखो थाना निमियांघाट जिला गिरिडीह जो न्यायालय से वर्ष 2019 से ही फरार चल रहा था,को निमियांघाट पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी टीम में निमियांघाट थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह
पुअनि हरिश कुमार सिंह एएसआई निकोलस सोरेन एवं निमियांघाट थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।