न्यूज़ रिपोर्टर शेर सिंह मीणा टोडाभीम
दिनांक 8 अप्रैल 2024
टोडाभीम के बड़ापुरा में बोरवेल 10 दिन से खराब=पानी के लिए परेशान हो रहे ग्रामीण, बोले विभाग के अधिकारी बस दे रहे हैं आश्वासन
टोडाभीम कस्बे के बड़ापुरा में गौरव पथ पर स्थित जलदाय विभाग के बोरवेल पिछले 10 दिन से खराब पड़ा है। मगर विभाग के ठेकेदार की मनमानी एवं लापरवाही के चलते बड़ापुरा में पेयजल संकट गहराता जा रहा है। गर्मियों के दिनों में शहर के अलावा गांवो में भी पानी का संकट गहराने लगा है। दिनों दिन सूखते जल स्रोत एवं विभाग के ठेकेदारों की लापरवाही के कारण अब ये समस्या और भी भयावह होती जा रही है। जिसके चलते ग्रामीण 10 दिन से पेयजल के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हो रहे हैं।
टैंकरों से पानी मंगवाने को मजबूर
ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहे कि विभाग क्षेत्र में पेयजल की व्यवस्थाओं के नाम पर सरकार द्वारा लाखों रुपए खर्च किए जा चुके हैं। इसके बाजूबंद ग्रामीण बूंद बूंद पानी के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हो रहे हैं। बड़ापुरा में जलदाय विभाग द्वारा जी बोरवेल के माध्यम से पानी की सप्लाई की जाती थी। वह 10 दिन से खराब पड़ी हुई है। ऐसे में आमजन को जब पेयजल की समस्या के चलते ग्रामीणों को टैंकरों से पानी मंगवाना पड़ रहा है। मगर इसके बावजूद भी पेयजल की समस्या से परेशान लोगों की सुद्ध लेने वाला कोई नहीं है। विभाग की मोटरों की रिपेयर करने वाले ठेकेदार की मनमानी के चलते पानी के लिए लोगों को बेतहाशा परेशान होना पड़ रहा है।
अधिकारी दे रहे हैं आश्वासन
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि जलदाय विभाग के अधिकारियों को बोरवेल की मोटर खराब होने की सूचना देने पर 10 दिन से सिर्फ मोटर सही करवाने का आश्वासन तो दे रहे हैं। मगर 10 दिन बाद भी बोरवेल की मोटर को सही करवाने की तो दूर की बात है। उसे बोरवेल को निकला तक नहीं गया है।
इस मामले को लेकर टोडाभीम में जलदाय के अधिशसी अभियंता आर डी मीना ने जब पूछा गया तो उन्हें कहा है कि जल्द ही बोरवेल को ठीक करवाया जाएगा।