Advertisement

रैणी/पत्नि द्वारा सोशल मीडीया पर रील्स पोस्ट करने से परेशान सरकारी कर्मचारी ने की आत्महत्या

http://satyarath.com

पत्नि द्वारा सोशल मीडीया पर रील्स पोस्ट करने से परेशान सरकारी कर्मचारी ने की आत्महत्या

https://satyarath.com

खास/पत्नि द्वारा सोशल मीडीया पर अपलोड की गई रील्स पर अश्लील व भद्दे कमेंट को लेकर आहत था युवक

 

ब्यूरो चीफ/मनोज खंडेलवाल

 

समीपवर्ती अलवर जिले के रैणी थाना इलाके के नांगलबास ग्राम के ही एक युवक ने अपनी पत्नि के द्वारा सोशल मीडीया पर अत्यधिक एक्टिव रहते हुये रील्स बनाकर डालने और उन रील्स पर आने वाले भद्दे व अश्लील कमेंट को लेकर अपनी पत्नि के साथ संबंध खराब होने के चलते हुये आहत होकर आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक सिद्धार्थ मीणा उम्र 31 वर्ष जो की स्वास्थ्य विभाग दौसा में क्लर्क के पद पर कार्यरत था करीबन डेढ साल पहले सिद्धार्थ मीना अपने पिता की जगह पर ही अनुकंपा नौकरी पर लगा था तथा सिद्धार्थ और उसकी पत्नी माया के बीच माया के द्वारा सोशल मीडीया पर रील्स बनाकर डालने तथा उन रील्स पर आये भद्दे व अश्लील कमेंटो को लेकर दोनो के बीच में विवाद चल रहा था जो की एक दूसरे के खिलाफ पहले भी स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करा चुके थे मृतक सिद्धार्थ अपनी पत्नी माया के द्वारा फेसबुक तथा इंस्टाग्राम पर रील्स बनाकर पोस्ट करने तथा उन रील्स पर आए भद्दे तथा अश्लील कमेंट्स को लेकर आहत था जिसके कारण डिप्रेशन में आकर सिद्धार्थ शराब पीने का भी आदी हो गया था इस वजह से माया तथा सिद्धार्थ में आए दिन झगड़ा होता रहता था सिद्धार्थ और माया के तीन बेटी और एक बेटा भी है मृतक सिद्धार्थ द्वारा आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो भी बनाया गया था जिसमें उसने कहा कि उसने आज तक कभी रील्स या वीडियो नहीं बनाई है लेकिन आज मजबूरी में यह वीडियो बनाया है तथा मेरी अपनी पत्नी माया से नहीं बन पा रही है तथा मेरी पत्नी माया जो की सोशल मीडिया पर रील्स बनाकर डालती है उन रील्स पर लोग भद्दे कमेंट्स करते हैं इससे मैं बहुत आहत हूँ

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!