दौसा से रिपोर्टर शिवकांत चतुर्वेदी की खास खबर
गीजगढ़ में युवा जन व भगीरथ फुले समिति द्वारा पीड़ित परिवार की मदद के लिए बढ़ाए हाथ-
गीजगढ़कस्बे में रविवार को सायवाली ढाणी में दो माह पूर्व परिवार के मुखिया बनवारी लाल सैनी की बीमारी से मौत हो जाने से परिवार पर पालन पोषण का आर्थिक संकट खड़ा हो गया ।ऐसे में युवा जन समिति व भगीरथ फुले सेवा समिति के सहयोग से मिशन चलाकर 37हजार रुपये के लगभग आर्थिक सहायता जुटा कर पीड़ित परिवार की मुखिया को सौपी।।जिसमे परिवार को आटा कट्टा,तेल सहित अन्य खाद्य सामग्री दी गई ।इस दौरान अध्यक्ष राधा किशन ने बताया कि समिति द्वारा समय समय पर गरीब व असहाय लोगों की सहायता की जाती है।इस दौरान उपाध्यक्ष विजय कुमार बैरवा,विकास शर्मा, सोहन लाल, राहुल,वीके चौहान,राकेश सैनी, परसाराम, रामकेश,मुनीम,नरेश सैनी रमेश व महावीर सैनी सहित अन्य मौजूद रहे ।