रिपोर्टर ब्यूरो चीफ परितोष अरोरा फिरोजाबाद
स्थान * लोकसभा फिरोजाबाद
भाजपा प्रत्याशी पर रहस्य बरकार **
2019 के लोकसभा फिरोजाबाद के चुनाव की तरह , 2024 में भी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी का रहस्य बरकरार है , 2019 में भी अंतिम तिथि से पूर्व सांसद चंदरसेन जी का नाम सामने आया था , कम समय, कम प्रचार के बावजूद भी सपा,बसपा को पराजित कर भाजपा ने सपा बसपा के गण में फिरोजाबाद में विजय प्राप्त जी थी,
इसी प्रकार की प्रतिक्रिया में पूरे प्रदेश में फिरोजाबाद सांसद सीट चर्चा का विषय बनी है, हास्य कोटुहल से इस बात पर , घर में ,बाजार में, पार्क में , कार्यलय, पर आपस में गुफ्तगू करते रहते है,
शर्त लगाने वाले, मायूस हो चुके है, विपक्षी पार्टी तैयारी के सकते में है कौन प्रत्याशी होगा , किस समाज,किस क्षेत्र से होगा, किस तरीके से सामने आएगा,
विपक्षी पार्टी पूरी ताकत से प्रचार करते हुए भी अपने आप को अधूरा और पीछे समझ रही है ।।
विपक्षी भाजपा प्रत्याशी के नाम घोषणा का मतदाता से ज्यादा इंतजार कर रहे है, विपक्षी दलों का गुप्तचर विभाग अशांत रह रहा है
मगर रहस्य बरकरार है।।
रिपोर्टर ब्यूरो चीफ सत्यार्थ न्यूज परितोष अरोरा फिरोजाबाद