रिपोर्टर:-अजय कुमार रजक
डुमरी,गिरिडीह
एसडीएम ने भूमि मापी मजिस्ट्रेट किया प्रतिनियुक्त
डुमरी:एसडीएम डुमरी ने अपने आदेश ज्ञापांक संख्या
420/5-4-2024 के तहत लक्ष्मणटुंडा थाना नंबर 121 के अन्तर्गत खाता संख्या 38 प्लॉट संख्या 2399 रकवा 55 डी भूमि की मापी कराने का कार्य
के लिए मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की है।एसडीएम ने आदेश पत्र में लिखा है कि अंचल
अधिकारी डुमरी के कार्यालय पत्रांक 437/03.04. 2024 के द्वारा अधोहस्ताक्षरी को पत्र समर्पित कर सूचित किया है कि मौजा लक्ष्मणटुण्डा अन्तर्गत खाता संख्या 38 प्लॉट संख्या 2399 रकवा 55 डी.भूमि की मापी कराने के कार्य में विपक्षी सदस्य खिरोधर कमार एवं भर्रा कमार दोनों के पिता स्व जेतु कमार के द्वारा बाधा उत्पन्न किया जा रहा है जिसके कारण मापी कार्य ससमय पूर्ण नहीं हो पा रही है।उक्त भूमि का मापी कार्य पुर्ण करने हेतु दिनांक 15.04.2024 को समय निर्धारित किया गया है।इसलिए उपर्युक्त पत्र के आलोक में प्रस्तावित भूमि का मापी कार्य में विधि व्यवस्था की समस्या को देखते हुए विधि-व्यवस्था संधारण करने हेतु ऋषिकेश मराण्डी अंचल निरीक्षक अंचल कार्यालय डुमरी को दण्डाधिकारी तथा मनोज कुमार पुलिस अंचल निरीक्षक डुमरी की पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया है।आदेश दिया जाता है कि निर्धारित तिथि को उक्त भूमि का मापी कार्य में अचल अधिकारी,डुमरी से समन्वय स्थापित कर विधि व्यवस्था सधारण करना सुनिश्चित करेंगे।बताया जाता है कि चिरैया मोड़ महाबीर मंदिर समिति जामतारा के पूर्व सह सामाजिक कार्यकर्ता आशीष जायसवाल टींकू के द्वारा इस मामले में पहल किया गया था जिसके आलोक में एसडीएम यह आदेश निकाला है।