आशीष मित्तल कोटपुतली
टीम स्वच्छता सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने इमरजेंसी में रात्रि को आवश्यकता पड़ने पर रक्तदान किया
रक्तमणि अभियान के तहत जीवन धारा ब्लड बैंक में रक्तदान किया गया
टीम स्वच्छता सेवादल के कार्यकर्ताओं ने रात्रि को इमरजेंसी में रक्त की आवश्यकता पड़ने पर रक्तदान किया। टीम संयोजक प्रवीण कुमार बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि देर रात्रि निजी चिकित्सालय में भर्ती मरीज को A पॉजिटिव ब्लड की दो यूनिट की आवश्यकता पड़ने पर टीम के सदस्यों ने रक्तमणि अभियान के अंतर्गत रक्तदान किया। बड़ाबास मौहल्ला स्थित टीम के सदस्य सुरेंद्र सैनी एवं कमल सैनी ने A पॉजिटिव ब्लड पूतली कट स्थित जीवन धारा ब्लड बैंक में डोनेशन किया। जीवन धारा ब्लड बैंक के प्रभारी दिनेश यादव ने बताया कि इमरजेंसी में आवश्यकता पड़ने पर टीम स्वच्छता सेवा दल के सदस्य रक्तदान करते रहते हैं एवं संदेश देते हुए कहा कि जीवन में सभी को मौका मिलने पर रक्तदान करके मानव सेवा करनी चाहिए। रक्तमणि अभियान के सदस्य ललित सैनी ने बताया कि रक्तदान करके मनुष्य किसी के जीवन को बचा सकता है इससे बड़ा पुण्य का और कोई कार्य नहीं हो सकता। डोनेशन करते समय श्री सुवालाल जी सैनी, मुनेश सैनी, गिरवर सैन, राजेश यादव व अन्य सदस्य मौजूद रहें।