रिपोर्टर:-अजय कुमार रजक
डुमरी,गिरिडीह
सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के नीति पर लड़ुंगा चुनाव : सुबोध यादव
डुमरी:क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता सह मुखिया सुबोध यादव ने रविवार को एक प्रेसवार्ता कर कहा कि वे इस
लोकसभा चुनाव युवाओं के वजूद को संरक्षित करने व सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के नीति पर लड़ेंगे क्योंकि आज जिस तरह से रोजी रोजगार के लिए क्षेत्र से बेरोजगारों का पलायन रहा है और शिक्षित युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है उससे वे काफी हताश हैं
जिनकी आवाज मुझे बनना है।कहा कि संविधान में हम सब को यह अधिकार दिया है कि कोई भी व्यक्ति कहीं भी बस सकता है और अपनी जीविकोपार्जन कर सकता है लेकिन कुछ लोगों बाहरी भीतरी का मुद्दा बनाकर अपनी स्वार्थ सिद्धि के लिए समाज में
जातिगत व धार्मिक फूट पैदा करना चाहते हैं लेकिन सुबोध यादव इसका पुरजोर विरोध करता है साथ ही सभी जाति,धर्म,समाज को साथ लेकर चलने की बात कहता है और यही कारण है कि मैं गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में कहीं भी जा रहा हूँ,मुझे सभी का स्नेह मिल रहा है।कहा कि जब तक राजनीति में शिक्षित युवाओं का प्रवेश नहीं होगा तब तक सामाजिक,राजनीतिक एवं शैक्षणिक बदलाव संभव नहीं है।कहा कि प्रदेश में बने अब तक जितनी भी सरकारें बनी है सभी ने इस झारखंड के जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का काम किया है।कहा कि हर चुनाव से पहले बहुत सारी लोक लुभावन घोषणा की जाती है पर उन घोषणाओं में एक भी घोषणा पुरा नही किया जाता है।कहा कि चाहे बेरोजगारी की समस्या हो स्थानीय नीति की या फिर आरक्षण का मामला हो किसी भी घोषणा की पहल नहीं की जा रही है।ऐसे में जनता अपने को छला हुआ महसूस कर रही है।इसबार इस गिरिडीह लोकसभा चुनाव का समीकरण बहुत ही अलग होगा लोग जान चुके हैं की वोट किसे करना है।बताया कि यदि मतदाताओं का आशीर्वाद उन्हें मिला तो वे उनके सपनो को साकार करेंगे और जनता के साथ रहकर हक और विकास की लड़ाई लड़ेंगे।उन्होंने कहा कि डुमरी प्रखंड में बालू गाड़ी को पुलिस प्रशासन के द्वारा बेवजह परेशान किया जाता है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।














Leave a Reply