दौसा से रिपोर्टर शिवकांत चतुर्वेदी की खास खबर 07-04-24
गेरोटा में ट्रांसफार्मर से तेल व तांबा चोरी उपखंड क्षेत्र सिकराय के गेरोटा गांव की लाल कुआं ढाणी के समीप एक खेत लगे थ्री फेज ट्रांसफार्मर से अज्ञात चोर तेल व तांबा चोरी कर ले गए ।किसान नानगा मीना ने बताया कि उनके खेत पर ट्यूबवेल चलाने के लिए लगे ट्रांसफार्मर की हाईटेंशन विधुत लाइनों को प्लास्टिक की रस्सी से बांधकर डीपी तो तोड़कर उसमें से तेल व तांबा चोरी कर ले गए।जिसका मालूम सुबह जाग होने पर चला तो घटना के बारे में विधुत निगम अधिकारी व कर्मचारियों को अवगत कराया।