मानिकपुर, चित्रकूट। कूड़े के ढेर में फंसा हैण्डपम्प। मुहल्ले में पीने के पानी का संकट,
मुहल्ले वासी खरीदकर पानी पीने को हुए मजबूर।गर्मी की शुरुआत होते ही मानिकपुर के कई मुहल्लों मे पीने के पानी का संकट आ गया है, नगर के अधिकांश हैण्डपम्प खराब होने के लिए स्थिति और गंभीर हो गई है, नगर के मुहल्ला गोविन्द नगर, बाल्मीकि नगर पूर्वी, पश्चिमी, सुभाष नगर, शिवनगर सहित अन्य मुहल्लों के अधिकांश हैण्डपम्प खराब होने के कारण पीने के पानी का घोर संकट व्याप्त है, ये जो हैण्डपम्प की तस्वीर कूड़े के ढेर में है ये सुभाष नगर ऊंचाडीह मेन रोड की है ये हैण्डपम्प अपनी बेबसी पर रो रहा है जबकि इस हैण्डपम्प के सहारे हजारों राहगीर तथा मुहल्ले के लोगों के लिए पीने के पानी का बड़ा सहारा था परन्तु संबन्धित विभागों की लापरवाही के कारण नगर के कई मुहल्लों मे पीने के पानी के लिए लोग परेशान हैं आखिर कब संम्बन्धित विभाग अपनी कुम्भकर्णी नींद से जागेगें और कब नगर वासियों को पीने के लिए पानी मिलेगा यह विभागों के लिए यक्ष प्रश्न है।
रिपोर्टर
पुनीत द्विवेदी
मो=7043909655
6387964753