न्यूज़ रिपोर्टर शेर सिंह मीणा टोडाभीम
5 कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार= 3 साल से बालाघाट पुलिस कर रही थी तलाश, आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज
करौली सदर थाना पुलिस ने अवैध कारतूस ले जाते एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से पांच कारतूस जप्त किए हैं। आरोपी के खिलाफ कई थानों में मामले दर्ज हैं ।आरोपी बालाघाट थाने में एक मामले में करीब 3 साल से फरार चल रहा था।
सदर थाना अधिकारी योगेंद्र शर्मा ने बताया कि कांस्टेबल भरत सिंह ,धवल, ड्राइवर रमाकांत, मूकबीर से मिली सूचना के आधार पर पहाड़ी पूरा सड़क क्षेत्र में पहुंचे, जहां मुखबीर की सूचना के अनुसार एक युवक सड़क के किनारे खड़ा दिखाई दिया। जो पुलिस शिव को देखकर भागने लगा। जिससे थानाधिकारी ने पुलिस टीम की मदद से पकड़ा और नाम पता पूछा। आरोपी का घबराने लगा । आरोपी ने अपना नाम भूर सिंह और बड़ा और नीरज उमर 30 साल पुत्र दीनदयाल निवासी बास मोरडा थाना बालघाट जिला गंगापुर सिटी बताया है। थाना अधिकारी ने आरोपी की तलाश ली तो पेट की जेब में पांच कारतूस 312 बोर मिले। आरोपी से पांच कारतूस के लिए अनुज्ञा पत्र मांगा। आरोपी उचित कागजात और कारण नहीं बता सका। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।