• अनुशासन की पाठशाला होते हैं शिक्षक- ए०बी०सिंह
• शिक्षक सेवानिवृत्ति पर समारोह आयोजित कर किया सम्मानित
केसरगंज, (बहराइच), शिक्षक समाज का दर्पण तथा चरित्र दाता होता है, जिसके कंधो पर सुशिक्षित समाज के निर्माण का दायित्व होता है। छात्रों में अनुशासन की नींव भी शिक्षकों के कार्यव्यवहार से बनती है। यह बात जरवल ब्लॉक की बीआरसी में आयोजित शिक्षक सेवानिवृत्ति व शैक्षिक संगोष्ठी कार्यक्रम में आयोजक खंड शिक्षा अधिकारी जरवल ए०बी० सिंह ने कही। विकास खण्ड के दो वरिष्ठ शिक्षक अमीर आलम खां प्रधानाध्यापक उ०प्रा० विद्यालय धवरिया व निगार सुल्ताना प्रधानाध्यापिका प्राथमिक विद्यालय घूरनपुर का सेवाकाल गत 31 मार्च को पूर्ण होने के फलस्वरूप शनिवार को बीआरसी सभागार में शिक्षकद्वय का अभिनन्दन समारोह आयोजित हुआ।
संवाददाता पंकज कुमार शुक्ला,बहराइच{उत्तर प्रदेश}