न्यूज़ रिपोर्टर शेर सिंह मीणा टोडाभीम
श्री महावीरजी का मेला 18 अप्रैल से=पहले दिन होगी मंदिर के मुख्य द्वार पर पूजा, 24 को निकलेगी भगवान जिनेंद्र की रथ यात्रा
हिंडौन सिटी के समीप जैन तीर्थ श्री महावीरजी में 18 अप्रैल से वार्षिक मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसके लिए शनिवार को एसडीएम हेमराज गुर्जर की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें सभी विभागों के अधिकारियों के अलावा मंदिर कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में मेले में बिजली, पानी, सफाई और मेडिकल व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई। मेले में 24 अप्रैल को भगवान जिनेंद्र की रथ यात्रा निकाली जाएगी।
मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुधांशु काशीवाल व प्रबंधन नवमी कुमार पठानी ने बताया कि 18 अप्रैल ध्वज पूजन साथ मेले की स्थापना होगी मंदिर के मुख्य द्वार पर पूजा अर्चना होगी।
बैठक में ऋषि राज मीणा, श्री महावीर जी तहसीलदार दुर्गा लाल ,जलदाय विभाग के एक्सईएन किरोडीलाल, जलसाधन विभाग के सहायक अभियंता सियाराम मीणा ,श्री महावीरजी थाना अधिकारी कैलाश सिंह सहित कई प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे।
ये होंगे आयोजन
18 अप्रैल को ध्वजपूजन के साथ मेले की स्थापना होगी। मंदिर के मुख्य द्वार पर पूजा अर्चना होगी।
21 अप्रैल को दिव्यांग सहायता शिविर में दिव्यांगों को ट्राई साइकिल एवं विधवा महिलाओं को सिलाई मशीन बांटी जाएगी।
21 अप्रैल को शाम 7:30 बजे दिगंबर जैन आदर्श महिला कॉलेज की ओर से संस्कृति संध्या की प्रस्तुति दी जाएगी।
22 अप्रैल को रात 8:30 बजे गोरब द आयोजित किया जाएगा।