न्यूज़ रिपोर्टर शेर सिंह मीणा टोडाभीम
टोडाभीम में चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे बने शोपीस=पिछले एक साल से पड़े खराब, पालिका प्रशासन नहीं दे रहा है ध्यान
टोडाभीम में आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पालिका प्रशासन द्वारा विभिन्न चौराहे और सार्वजनिक स्थान पर लगाए सीसीटीवी कैमरे अब महज शोपीस बनकर रह गए हैं। इसके लिए लगे यंत्र धूल फांक रहे हैं। हालत यह है कि कोई टोडाभीम में अगर अपराधी गतिविधि हो जाए तो नगर पालिका के कमरे में कुछ नहीं देख सकते । जिसका सबसे बड़ा कारण है समय पर मेंटेनेंस नहीं होना।
पिछले लगभग 1 साल से पड़े है खराब
नगर पालिका द्वारा अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लगाने एवं उनको देखने के लिए टोडाभीम में मुख्य चौराहे सहित सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। लेकिन खराब होने के चलते सीसीटीवी कैमरा में कुछ नहीं दिखाई देता है।
लोगों का कहना है कि अगर कस्बे में किसी भी तरह की वारदात हो जाए तो नगर पालिका की कैमरा में किसी भी तरीके की तस्वीर नहीं आएगी। उन्होंने किया कि जो कैमरे लगे हैं। वह भी सही क्वालिटी के नहीं है। जिससे वह अगर चालू भी हो तो उसमें तस्वीर सब से नहीं दिखाई देती है। नगर पालिका को दोबारा से अच्छी गुणवत्ता के कैमरे लगवाने चाहिए और उन्हें चालू करवाना चाहिए।
नगर पालिका को करवाने चाहिए कैमरे चालू
नगरपालिका के वार्ड पार्षद एडवोकेट रमेश चंद सैनी ने कहा है कि नगरपालिका द्वारा कैमरे खराब होना गलत है। उन्होंने कहा कि इस बारे में मैं भी नगर पालिका के अध्यक्ष को इस संबंध में जानकारी दे चुका हूं। वही अभी तक कमरे सही नहीं हो पा सके। उन्होंने कहा है कि और भी अच्छी क्वालिटी के कैमरे लगवाने के लिए मेरे द्वारा नगर पालिका को अगवत करवाया करवाया जाएगा।
जेईएन अश्वनी मीणा का कहना है कि जल्द कैमरो को सही करवाया जाएगा आगे लिखकर दे दिया जाएगा।


















Leave a Reply