न्यूज़ रिपोर्टर शेर सिंह मीणा टोडाभीम
कैला देवी का चैत्र नवरात्रि लकी मेला शुरू=देशभर से पहुंचे श्रद्धालु ,गूंज रहे हैं मां के जयकारे , खिलौनाे से सजे बाजार
उत्तर भारत के प्रमुख आस्था धाम केला देवी में केला देवी का चैत्र लकी मेला शुरू हो गया है। इस अवसर पर देश भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। पूरे क्षेत्र में लांगुरिया गीत तथा माता के जयकारे गूंज रहे हैं मेले में भोग प्रसाद की दुकान के अलावा खिलौने सिंदूर चूड़ी सहित दुकानें सज गई है ।वहीं कस्बे की 500 से अधिक होटल धर्मशालाएं श्रद्धालुओं से भर गई है।
20 दिन में पहुंचेंगे 50 लाख श्रद्धालु
करीब 20 दिन तक चलने वाला मेला कैला देवी मेले में 40 से 50 लाख श्रद्धालु शिरकत करते हैं। श्रद्धालुओं के लिए रोडवेज द्वारा 52 डिपो में से 336 में बसें लगाई गई है। 800 से अधिक पुलिसकर्मी और 20 पुलिस अधिकारियों को शांति और सुरक्षा की दृष्टि से तैनात किया है। मेले में राजस्थान सहित उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश हरियाणा दिल्ली सहित विभिन्न स्थानों से श्रद्धालु माता की जात करने आते हैं। मेला शुरू होने से पहले ही बड़ी संख्या में पद यात्रियों का पहुंचना शुरू हो गया था ।पद यात्रियों का आना घट स्थापना तक जारी रहेगा। इसके बाद में वाहनों से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी होगी।


















Leave a Reply